UPPSC Result 2021: PCS, ACF, RFO प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, यहां क्लिक कर देखें परिणाम

प्री परीक्षा में कुल सफल उम्मीदवारों की संख्या 7688 है. जिसमें से प्रांतीय सिविल सेवा के लिए 7392, सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी के लिए 296 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS, ACF व RFO प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे किए घोषित
नई दिल्ली:

UPPSC PCS, ACF, RFO PRE RESULT 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS, ACF व RFO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नतीजों को अपलोड किया गया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. वो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार इस साल 6 लाख 91 हजार 576 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी ने ये परीक्षा दी थी. वहीं 7688 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं.

इस तरह से देखें रिजल्ट

अपना रिजल्ट देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. होम पेज पर आपको Information Bulletin लिखा हुआ दिखेगा. जिसके नीचे ही परीक्षा के नतीजों का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही नतीजे सामने आ जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा पास की है, उनके रोल नंबर दिए गए हैं. आप अपने रोल नंबर को खोजें. अगर आपका रोल नंबर इस सूची में शामिल है, तो आपने प्री परीक्षा पास कर ली है. प्री परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर को यूपी के 31 जिलों में किया गया था. इस परीक्षा के लिए 1505 केंद्र बनाए गए थे.

इन पदों पर की जानी है भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से कुल 694 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) पद के लिए 678 नियुक्तियां की जानी हैं. जबकि सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पदों पर भर्ती होनी है. प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी. 

प्री परीक्षा में कुल सफल उम्मीदवारों की संख्या 7688 है. जिसमें से पीसीएस के लिए 7392, सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी के लिए 296 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

इस लिंक पर जाकर देखें नतीजे - UPPCS PCS, ACF, RFO PRE RESULT 2021

Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं