UPTET परीक्षा की नई तारीख घोषित, 23 जनवरी को होगा एग्जाम, इस दिन आएगा रिजल्ट

UPTET New Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी, 2022 को आयोजित होगी. वहीं यूपी टीईटी के नतीजे फरवरी महीने में घोषित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी होंगे
नई दिल्ली:

UPTET New Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीटीईटी (UPTET 2021 Exam Date) की परीक्षा जनवरी, 2022 को आयोजित होगी. वहीं यूपी टीईटी के नतीजे फरवरी महीने में घोषित किए जाएंगे. दरअसल पेपर लीक होने के कारण यूपी टीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब इस परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

कब होगी यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा (UPTET ka Exam kab hoga)

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को किया जाएगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. सुबह 10 बजे से ये परीक्षा शुरू होगी, जो कि दोपहर 12.30 तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें- UPTET Admit Card 2021: आज जारी होंगे यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, ये होगी डाउनलोड प्रक्रिया

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा. तय शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 12 जनवरी, 2022 को निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. यहां से उन्हें डाउनलोड किया जा सकेगा. यूपीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे.

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के परिणाम 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर 23 फरवरी, 2022 को जारी की जाएगी और नतीजे 25 फरवरी को जारी किए जाएंगे. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 पहले 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी. लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. तभी से उम्मीदवार परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे. UPTET 2021 की परीक्षा के लिए 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.

इस लिंक पर जाकर आप UPTET New Exam Date का नोटिफिकेशन देख सकते हैं-  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 

Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?