UP Police हेड ऑपरेटर रिजल्ट घोषित, 9807 उम्मीदवार सफल, डीवी राउंड मार्च के अंतिम हफ्ते में

UP Police Head Operator Result 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इसमें कुल 9807 उम्मीदवार सफल रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Police हेड ऑपरेटर रिजल्ट घोषित, 9807 उम्मीदवार सफल
नई दिल्ली:

UP Police Head Operator Result 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इसमें कुल 9807 उम्मीदवार सफल रहे हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपी रेडियो पुलिस - हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2023 दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और पिता का नाम दिया गया है. यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर परीक्षा में क्वालिफायड सभी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (DV/PST) राउंड में भाग लेना होगा. 

UP Police Head Operator Result 2025: डायरेक्ट लिंक

यूपीपीआरपीबी ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट राउंड के लिए कुल 9807 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह में होने वाला है. वहीं यूपी पुलिस परीक्षा 2022 30 और 31 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी.

UPPSC PCS Mains 2025: यूपी पीसीएस मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

Advertisement

ऑपरेटर के 936 पद

इस भर्ती अभियान के जरिए हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) के कुल 936 पदों को भरा जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो कैडर - 2022 में 2430 रिक्तियां भरी जा रही हैं. कुल में से 936 रिक्तियां हेड रेडियो ऑपरेटर / हेड मैकेनिक ऑपरेटर के लिए, 1374 रिक्तियां सहायक ऑपरेटर / निदेशक के लिए और 124 रेडियो रिक्तियां वर्कशॉप स्टाफ के लिए हैं. 

Advertisement

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, UG और पीजी परीक्षा का शेड्यूल जल्द, एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

यूपी हेड ऑपरेटर रिजल्ट 2025 (How to download UPPRPB Head Operator Result 2025)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, नोटिस टैब पर जाएं.

  • हेड ऑपरेटर रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Gulmarg Fashion Show को लेकर JK Assembly में मचा बवाल, CM Omar Abdullah ने दिए जांच के आदेश