UP Police Constable Result 2024: जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यूपीपीआरपीबी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट 

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. बोर्ड 30 सितंबर तक परिणाम घोषित कर सकता है. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Police Constable Result 2024: जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट
नई दिल्ली:

UP Police Constable Result 2024 Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. खबरों की मानें तो परिणाम 30 सितंबर से पहले-पहले जारी किए जा सकते हैं. घोषणा के बाद, उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने नतीजे देख सकते हैं. हालांकि बोर्ड की तरफ से नतीजों को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. 

बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का आंसर-की सभी दिवसों और शिफ्टों के लिए जारी कर दिया है. अब उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है, जो संभवत: आने वाले दिनों में घोषित कर दी जाए. 

IBPS आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट कब आएगा? क्लर्क मेन्स एग्जाम की डेट ने बढ़ाई उम्मीदवारों की टेंशन

UP Police Constable Result 2024: कब और कहां करें चेक

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित करेगा. जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा, उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपना परिणाम देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

कब हुई थी परीक्षा 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

40 लाख लोगों ने दी परीक्षा 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पांच दिनों तक चली थी, जिसमें 48,17, 315 महिला और पुरुष उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा राज्य के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Advertisement

यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक भर्तियां

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रदेश में कांस्टेबल के 60,244 पदों को भरना है. इनमें अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024, एससी के लिए 12,650, एसटी के लिए 1,204 और ओबीसी के लिए 16,264 पद शामिल हैं. यूपीपीआरपीबी ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का आंसर-की 11 सितंबर को जारी किया था. 

Advertisement

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें (How to check UP Police Constable 2024 Exam Result) 

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन करें.

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें और संभालें. 

MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा भर्ती, 29 सितंबर है लास्ट डेट

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल में छिनेंगी Masjid-दरगाह की जमीन? Kiren Rijiju ने बताया