UP Police Constable Result 2024 Declared : देश के लाखों युवाओं के यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB) ने आज, 21 नवंबर को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट (DBPST) में भाग लेना होगा. बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी साझा की है.
यूपीपीआरबीपी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, ''आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है.''
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट (DBPST) 28 नवंबर 2024 से शुरू होगा. वहीं रनिंग टेस्ट की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 के बाद शुरू किए जाने की संभावना है. UP Police Constable Result 2024 : डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट जारी के बाद क्या?
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए उपस्थित होना होगा. जो लोग PET के लिए उपस्थित हो रहे हैं, उन्हें एक वैध पहचान पत्र, एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर और ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लाना होगा.
परीक्षा के चरण
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण हैं. पहला चरण लिखित परीक्षा का है, जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया है, वहीं दूसरा चरण दस्तावेज़ सत्यापन और तीसरा व अंतिम चरण शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) का है. तीन चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद पर नियुक्त करेगी.
दो चरणों में हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा दो चरण में हुई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी. भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर किया गया था. यह परीक्षा पांच दिनों में 10 शिफ्टों में हुई थी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60 हजार 244 पदों को भरा जाना है.
40 लाख से अधिक उम्मीदवार
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आंकड़ों की बात करें तो इस साल यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 15 लाख महिला उम्मीदवार शामिल थीं. करीब 34.6 लाख उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं इस भर्ती परीक्षा में 6,30,481 उम्मीदवार अन्य राज्यों से थे.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check UP Police Constable Result 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर टॉप नोटिस के तहत उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डी0वी0/पी0एस0टी0) हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूचना का प्रकाशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब यहां से उम्मीदवार अपने रिल्ट की जांच करें.
अंत में यूपी पुलिस भर्ती 2024 रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
UPSC असिस्टेंट डायरेक्ट प्रोविजनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें
यूपी पुलिस कांस्टेबल मेरिट लिस्ट 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल मेरिट लिस्ट उच्चतम से निम्नतम स्कोर वाले उम्मीदवारों के क्रम में तैयार की गई है. यदि दो उम्मीदवारों के अंक बराबर हैं तो परीक्षा आयोजित करने वाला अधिकारी अंकों को सामान्य करने के लिए टाई ब्रेकिंग नीति का उपयोग किया जाएगा. वहीं टाई ब्रेकर पोलिस के अनुसार यदि दो उम्मीदवारों के यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट में समान अंक हैं तो बेहतर योग्यता वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी. यदि टाई अभी भी लागू है, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को उच्च रैंक दी जाएगी.