UP Police Constable Answer Key 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की जल्द, मार्किंग स्कीम से जानें कितने आएंगे अंक, पास होंगे या होंगे फेल 

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती हो चुकी है और अब उम्मीदवारों को आंसर-की का इंतजार है. उम्मीदवार आंसर-की का उपयोग करके अपने अंकों की गणना कर सकते हैं साथ ही यह जान सकते हैं कि वे परीक्षा में पास होने जा रहे हैं या फिर फेल.

Advertisement
Read Time: 3 mins
U
नई दिल्ली:

UP Police Constable 2024 Answer Key: यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब लाखों उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 आंसर-की का इंतजार है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आंसर-की जारी करेगा. उम्मीदवार यूपी पुलिस आंसर-की का उपयोग करके यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के अपने अंकों की गणना कर सकते हैं. मार्किंग स्कीम के अनुसार उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे. जबकि प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए 0.5 अंक काट लिए जाएंगे. 

जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लिया है, वे आंसर-की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

UPSC की 82 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्दी करें 

आंसर-की के बाद रिजल्ट होंगे जारी

जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आयोग द्वारा अधिसूचित अवधि के भीतर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. बोर्ड आंसर-की जारी होने के बाद यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. यूपी पुलिस कट- ऑफ 2024 को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस सत्यापन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी

31 अगस्त तक चली थी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था. यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को हुई थी. बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर की गई थी.

MPPSC Recruitment 2024: एमपीपीएससी ने बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, 895 पदों के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक अप्लाई करें

पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान का लक्ष्य कांस्टेबल के कुल 60, 244 पदों को भरना है. इसमें 24,102 पद जनरल कैटेगरी, 6024 पद आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी, 12650 पद एससी, एसटी के लिए 1204 और 16264 पद ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lebanon में अब फटे Hezbollah के 'Walkie-Talkie', कल Pager Blast में हुई थी 12 की मौत | Breaking News