UP Police Constable 2024 भर्ती पर लेटेस्ट अपडेट, ड्राइवर एफिशिएंसी टेस्ट 16 दिसंबर को

UP Police Constable Notice: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)ने यूपी पुलिस (UP Police) कांस्टेबल भर्ती 2024 को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन यूपी पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर की भर्ती के लिए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Police Constable 2024 भर्ती पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

UP Police Constable Driver efficiency test Notification: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)ने यूपी पुलिस (UP Police) कांस्टेबल ड्राइवरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन सिविल पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल आर्म्ड पुलिस और कांस्टेबल पीएसी के लिए ड्राइविंग एफिशिएंसी परीक्षा को लेकर जारी किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से परीक्षा विवरण देख सकते हैं.

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, ग्रेड बी ऑफिसर पद

कांस्टेबल ड्राइवर पद पर चयन के लिए 252 अभ्यर्थियों की ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन 16 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. यह ड्राइविंग टेस्ट उम्मीदवारों को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), नूरनगर भदरसा, तहसील सरोजनी नगर, परगना बिजनौर, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के प्रांगण में देना होगा. उम्मीदवारों को ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट की तिथि और समय की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी. 

Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से चेक करें

9 हजार से अधिक पद

बोर्ड द्वारा ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट उनकी योग्यता के अनुसार जारी की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 भर्ती अभियान का उद्देश्य कांस्टेबल ड्राइवर के कुल 9212 पदों पर भर्ती करना है. 

ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट का क्राइटेरिया 

यूपी पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट तीन भाग में आयोजित किया जाएगा. पहला भाग गैरेजिंग टेस्ट, दूसरा टेस्ट रोड ड्राइविंग टेस्ट और तीसरा व अंतिम चरण समानांतर पार्किंग टेस्ट का होगा. 

Featured Video Of The Day
Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya