UP Police ASI Exam 2021: इन तारीखों को होने जा रही हैं यूपी पुलिस ASI और SI भर्ती की परीक्षाएं

UPPRPB UP Police Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस के कई पदों पर आयोजित की जाने वालीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उत्तर प्रदेश पुलिस ASI और SI भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान
लखनऊ:

UPPRPB UP Police Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा), सर्तकता अधिष्ठान पुलिस उप निरीक्षक और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. UPPRPB की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इन सभी पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 4 दिसंबर और 5 दिसंबर 2021 को किया जाना है. परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड के तहत ली जाएगी.

परीक्षा की कुल अवधि 2.30 घंटे होगी. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए मॉक टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा.

मॉक टेस्ट के लिंक को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इस लिंक पर जाकर उम्मीदवार मॉक परीक्षा दे सकेंगे. नोटिस के अनुसार मॉक टेस्ट का लिंक परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा. वहीं किसी कारण से अगर तय की गई तारीख पर किसी केंद्र पर परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाता है. तो परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर 2021 को किया जाएगी.

Advertisement

UPPRPB के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा से 10 दिन पहले ही उम्मीदवार को उनकी परीक्षा की तारीख और आवंटित परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रदान कर दी जाएगी. ये जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी.

Advertisement

परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद