UPSC Vacancy 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission 2022) विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने जा रहा है. यूपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन करने को कहा गया है. यूपीएससी वैकेंसी 2022 (UPSC Vacancy 2022) के तहत कुल 78 वैकेंसी निकाली गई हैं और सहायक निदेशक, आर्थिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, मैकेनिकल मरीन इंजीनियर, व्याख्याता, वैज्ञानिक, रसायनज्ञ और कनिष्ठ खनन भूविज्ञानी के पदों को भरा जाना है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2022 है.
इस तरह से करें आवेदन (UPSC Recruitment 2022: How to apply)
UPSC Vacancy 2022 के तहत जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें https://www.upsconline.nic.in/ पर जाना होगा. होम पेज पर 'ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए)' लिंक दिया गया होगा. जिसपर क्लिक कर दें. जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक कर दें. पंजीकरण करने को कहा जाएगा, पंजीकरण कर लें और उसके बाद प्राप्त आईडी की मदद से आवेदन फॉर्म को भर दें.
ये भी पढ़ें- संघ लोक सेवा आयोग के साथ काम करने का सुनहरा मौका, कई पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करते समय शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जो कि 25 रुपये है. बिना आवेदन शुल्क के जमा किए गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं.
वैकेंसी की जानकारी -
1.असिस्टेंट एडिटर (उड़िया), - 1 पद
2.सहायक निदेशक (लागत) - 16 पद
3.आर्थिक अधिकारी, - 4 पद
4.प्रशासनिक अधिकारी - 1 पद
5.मैकेनिकल मरीन इंजीनियर- 1 पद
6.लेक्चरर- 4 पद
7.वैज्ञानिक 'बी'- 2 पद
8.केमिस्ट- 5 पद
9. जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट- 36 पद
10.रिसर्च ऑफिसर- 1 पद
11. असिस्टेंट प्रोफेसर- 1 पद
12. असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेद, काया चिकित्सा)- 4 पद
13. असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेद, क्रिया शारिर) - 2 पद
संघ लोक सेवा आयोग 2022 भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं- UPSC Vacancy 2022 Notification