UKPSC RO/ARO Mains एडमिट कार्ड 2023 जारी, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा 26 अक्टूबर को

UKPSC RO/ARO Mains Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ मेंस एडमिठ कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
U
नई दिल्ली:

UKPSC RO/ARO Mains Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ मेंस एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूकेपीएससी आरओ/एआरओ मेंस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. UKPSC RO/ARO Mains Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक

यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा  IAS, IPS ऑफिसर

यूकेपीएससी द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 अक्तूबर से किया जाना है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. अगले दिन यानी 27 अक्तूबर को यह परीक्षा केवल मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ भर्ती 2023 के जरिए राज्य में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 137 पदों को भरा जाना है. 

Sarkari Naukri: इस राज्य ने नर्सिंग अधिकारी पद पर निकाली बंपर भर्ती,  2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन इस तारीख से

यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ मेंस एडमिट कार्ड (How to download UKPSC RO/ARO Mains admit card 2024)

  • आरओ/एआरओ मेन्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 895 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू, डिटेल यहां

Featured Video Of The Day
Hyderabad में Durga Puja के पंडाल में तोड़फोड़, Police ने दर्ज किया मामला | NDTV India