UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 318 पदों पर करने जा रहा है भर्ती, तुरंत करें आवेदन

UKPSC Recruitment 2021: भर्ती प्रक्रिया 8, दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 28 दिसंबर तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं कई पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली:

UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की ओर से 318 रिक्तियों पर भर्ती निकाली गई हैं. भर्ती प्रक्रिया 8, दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 28 दिसंबर तक चलेगी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को भर दें. कंबाइंड स्टेट सिविल व अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर Recruitment लिखा दिखा हुआ मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. भर्ती का नोटिफिकेशन खुल जाएगा. इसपर क्लिक कर दें. नया पेज खुलेगा, जिसपर भर्ती का विज्ञापन और आवेदन करने का लिंक मौजूद होगा. आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन पत्र को भर दें.

यहां पर क्लिक करके आप सीधा आवेदन के लिंक पर पहुंच जाएंगे-  Combined State Civil or Upper Subordinate Service Examination 2021

अगस्त महीने में जारी किया था भर्ती का नोटिस 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से ये नोटिफिकेशन अगस्त महीने में जारी किया गया था. उस दौरान  UKPSC की ओर से कुल 224 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी. वहीं अब इन पदों को बढ़ाकर 318 कर दिया गया है और दोबारा से नोटिफिकेशन को जारी किया गया है. जो उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन पहले से कर चुके हैं. वो चाहें तो अपनी आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं. जबकि जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो  आवेदन कर लें.

ये भी पढ़ें-  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 776 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

ये भर्तियां सूचना अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक निदेशक, सहायक संभाग परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, राज्य कर अधिकारी सहित अन्य पदों पर निकाली गई हैं.

भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन इस लिंक पर देखें-  Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2021

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग