UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड पीसीएस भर्ती के लिए आने वाला है नोटिफिकेशन, DSP, DC सहित जानें कितने पदों पर होगी भर्ती

UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा. इससे पहले वैकेंसी के लिए डिटेल्स जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इस साल के पीसीएस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी किया है. इस प्रेस रिलीज के मुताबिक,  122 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. जल्द ही डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. हालांकि तारीखों की घोषणा नहीं दी गई है, लेकिन जल्द ही इसे लेकर चीजे क्लियर हो जाएंगी.

एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, उत्तराखंड पीसीएस की प्री परीक्षा का आयोजन 29 जून को होगा. यानी ये कहा जा सकता है कि जल्द ही इसे लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो उम्मीदवार स्टटे पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे अपने तैयारी तेज कर लें.

 UKPSC PCS: वैकेंसी डिटेल्स 

रिक्तियों में डिप्टी कलेक्टर के 3 पदों को भरा जाएगा. डीएसपी के 7, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त के 6 पद, फिनांस डिपार्टमेंट में उप निबंधक कैटगरी-2 के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के सात, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो, उप शिक्षा अधिकारी के 14,

Advertisement

जिला समाज कल्याण अधिकारी के लिए 1 पोस्ट, अधीक्षक समाज कल्याण के लिए 3 पोस्ट, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के लिए 4 पोस्ट, सहायक गन्ना आयुक्त के 1 पोस्ट, जिला परिवीक्षा अधिकारी के 1 पद, सूचना अधिकारी के लिए 3 पोस्ट, संपादक के लिए 1 पोस्ट, फीचर लेखक के 1 पद, सहायक निदेशक कृषि के लिए 8 पोस्ट, सहायक निदेशक सांख्यिकी के लिए 1 पोस्ट , खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के लिए दो पोस्ट, प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ के दो पोस्ट, सांख्यिकी अधिकारी-2 के एक, सहायक निदेशक रेशम के दो पदों पर भर्तियां होंगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Rajasthan Class 5th Exam 2025: राजस्थान 5वीं परीक्षा की डेट में बदलाव, रिवाइज्ड शेड्यूल जारी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Jammu Kashmir पर हमला करने वाले 5 आतंकियों के घर किए गए धमाके