UKPSC पीसीएस मेंस रिजल्ट घोषित, 1111 उम्मीदवार सफल, इंटरव्यू 18 मार्च को  

UKPSC PCS Mains Exam Result: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कंबाइंड स्टेट सिविल अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूकेपीएससी पीसीएस मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू में भाग लेना होगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
U
नई दिल्ली:

UKPSC PCS Mains Exam Result: यूकेपीएससी अपर पीसीएस मेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कंबाइंड स्टेट सिविल अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूकेपीएससी पीसीएस 2021 की लिखित परीक्षा में 1111 उम्मीदवार सफल रहे हैं. पीसीएस मुख्य लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के फाइनल राउंड यानी इंटरव्यू में भाग लेना होगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूकेपीएससी अपर पीसीएस मेंस परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

इस राज्य ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 3734 पदों के लिए 10वीं पास करें आवेदन

यूकेपीएससी अपर पीसीएस मेंस में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 18 मार्च, 2024 से शुरू होने वाले इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों के प्राप्तांक और कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट फाइनल सेलेक्शन रिजल्ट के साथ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यूकेपीएससी अपर पब्लिक सर्विस कमिशन मुख्य परीक्षा 23 का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2023 को किया गया था. 

Advertisement

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 318 रिक्तियों को भरा जाना है. ये भर्तियां पुलिस उप-निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी और अन्य सहित विभिन्न पदों पर की जाएंगी. 

Advertisement

यूकेपीएससी अपर पीसीएस मेंस रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें | How to download UKPSC PCS Mains Result 2021

  • सबसे पहले उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उत्तराखंड संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 मुख्य परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही यूकेपीएससी अपर पीसीएस मेंस रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब रिणाम जांचें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
Delhi Rangpuri Case: दिल्ली में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने का राज क्या है?