UKPSC Patwari Admit Card 2023: आयोग ने जारी किया री-शेड्यूल पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड, psc.uk.gov.in से डाउनलोड करें

UKPSC Patwari Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पटवारी एडमिट कार्ड 2023 आज जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि पटवारी / लेखपाल परीक्षा को री-शेड्यूल किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UKPSC Patwari Admit Card 2023: आयोग ने जारी किया री-शेड्यूल पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

UKPSC Patwari Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पटवारी एडमिट कार्ड 2023 आज जारी कर दिया है. आयोग ने 31 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि का ऐलान किया था. जिन उम्मीदवारों को यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल परीक्षा में भाग लेना है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से एडिमट कार्ड डाउनलोड कर लें. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार यूकेपीएससी पटवारी परीक्षा 12 फरवरी को होनी है. बता दें कि पेपर लीक होने के कारण आयोग ने इस परीक्षा को री-शेड्यूल किया है. पहले यह परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित होने वाली थी.

AIBE 17 Admit Card 2023: 17वीं ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 5 फरवरी को 

यूकेपीएससी पटवारी भर्ती परीक्षा

यूकेपीएससी पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन दो घंटे के लिए किया जाएगा. यह परीक्षा तीन विषयों के लिए होगी- जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी और उत्तराखंड नॉलेज. जनरल नॉलेज की परीक्षा 20 अंकों, जनरल हिंदी की परीक्षा 40 अंक और उत्तराखंड नॉलेज का पेपर 40 अंकों का होगा. 

यूकेपीएससी पटवारी भर्ती 

यूकेपीएससी इस भर्ती परीक्षा के जरिए पटवारी के कुल 531 रिक्त पदों को भरेगा. उत्तराखंड के 13 जिलों के 458 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 1,14,071 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.

MP TET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए आवेदन शुरू, B.Ed वाले आज ही अप्लाई करें

यूकेपीएससी पटवारी की चयन प्रक्रिया

यूकेपीएससी पटवारी भर्ती की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे. पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को चयन के दूसरे चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भाग लेना होगा. चयन का अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा. 

Advertisement

SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार सहित 405 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

UKPSC Patwari Admit Card: ऐसे डाउलोड करें

1.सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

3.एक नया पेज खुलेगा.

4.अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

5.आपका यूकेपीएससी 2023 हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

6.अब यूकेपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight