उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 776 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC)) ने संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 776 जूनियर इंजीनियर पदों पर निकाली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC)) ने संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है और 776 जूनियर इंजीनियर (UKPSC JE Recruitment 2021) पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां विभिन्न विभागों में निकाली गई हैं. योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 17 दिसंबर 2021 तक चलेगी. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर उसे जमा करवा सकते हैं.

इन विभागों में निकाली गई हैं भर्तियां (UKPSC JE Recruitment 2021) -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कई सारे विभागों में भर्तियां की जानी हैं. जिन विभागों में ये भर्तियां की जाएंगी उनके नाम इस प्रकार हैं.

1.ग्रामीण निर्माण विभाग

2.सिंचाई विभाग

3.लघु सिंचाई विभाग

4.पंचायतीराज विभाग

5.पेयजल विभाग

6.लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी

7.विद्युत सुरक्षा विभाग

8.आवास विभाग

9.कृषि विभाग

आयु सीमा

776 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 साल से 42 साल तक होनी चाहिए. वहीं सरकारी नियमों के तहत एससी, एसटी वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

जूनियर इंजीनियर पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे. केवल उनको ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया

जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं. यहां पर Recruitment लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक करें. Recruitment पेज पर जाकर आपको ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2021' लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें, आपको आवेदन का लिंक मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले अपना पंजीकरण करना होगा.पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र भर दें.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India