UKPSC इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21 साल से 42 साल वाले करें अप्लाई

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए 223 पदों को भरा जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UKPSC इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. जो भी उम्मीदवार यूकेपीएससी के इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं और नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता जांचने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. यूकेपीएससी 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. 

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, एसआई के 222 पदों के लिए 20 तक आवेदन करें

यूकेपीएससी के इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024 के आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा फॉर्म को भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के जरिए अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. उम्मीदवार 7 से 16 मार्च 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.

यूकेपीएससी इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024  के जरिए कुछ 223 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए 21 साल से 42 साल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. 

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

यूकेपीएससी भर्ती 2024 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 172.30 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 82.30 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 22.30 रुपये का शुल्क देना होगा. 

Advertisement

DSSSB MTS Recruitment 2024: डीएसएसएसबी मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 567 पद, डिटेल्स देखें

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire में देरी, क्या है वजह? बंधकों की लिस्ट ना मिलने पर Netanyahu के तेवर सख्त
Topics mentioned in this article