UKPSC Exam 2023: यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब तक भरना होगा फॉर्म

UKPSC Civil Judge Mains Exam 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें उत्तराखंड सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UKPSC Exam 2023: यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

UKPSC Civil Judge Mains Exam 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग जल्द ही सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया शुरू करेगा. उत्तराखंड की सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से शुल्क का भुगतान और पंजीकरण कर सकेंग. यूकेपीएससी सिविल जज मेन्स एग्जाम के लिए फीस भुगतान की अंतिम तिथि 7 जुलाई है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उत्तराखंड में सिविल जज के कुल 16 पदों को भरा जाना है.  

Sarkari Naukri 2023: एम्स में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, सीनियर रेजिडेंट के 169 पद, सैलरी मिलेगी 67000 रुपये

208 उम्मीदवार मेन के लिए शॉर्टलिस्ट

यूकेपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 30 अप्रैल को किया गया था. यह परीक्षा राज्य के 13 जिलों में आयोजित की गई थी. यूकेपीएससी सिविल जज 2023 आंसर-की 5 मई को जारी की गई थी. इसके बाद आयोग द्वारा यूकेपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों को जारी किया गया था. यूकेपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा 30 मई को हुई थी. इस परीक्षा में 209 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. 

Railway Bharti 2023: रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन 

अगस्त में होगी मुख्य परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन अगस्त महीने में किया जाना है. यह परीक्षा 23 से 26 अगस्त को होगी. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. यह राउंड उत्तराखंड में सिविल जज भर्ती का अंतिम राउंड होगा. 

India Post Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती, 4384 पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, जल्दी करें


 

Featured Video Of The Day
Adani Group के शेयरों में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद' | NDTV India
Topics mentioned in this article