UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे हुए जारी, जानें इस बार क्या है कट ऑफ मार्क्स

UGC NET Result 2021 Cut Off Marks: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET Result 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने NTA UGC NET परीक्षा दी थी. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे देख लें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UGC NET Cut Off Marks: जारी हुआ नेट रिजल्ट, जाने क्या है ऑफ मार्क्स
नई दिल्ली:

UGC NET Result 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET Result 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने NTA UGC NET परीक्षा दी थी. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे देख लें. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से  यूजीसी दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा एक साथ ही आयोजित की गई थी. इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन कई चरणों में किया गया था. यूजीसी नेट परीक्षा देश भर में 20 नवंबर 2021 से शुरू हुई थी जो कि 5 जनवरी 2021 तक चली थी. वहीं अब यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 

यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कैसे चेक करें

UGC NET परीक्षा परिणाम उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इन वेबसाइट पर परीक्षा नतीजों का लिंक होगा जिसपर क्लिक करके नतीजे खुल जाएंगे. इसके अलावा आप चाहें तो सीधे इस लिंक पर जाकर भी नतीजे देख सकते हैं. UGC NET Result 2021 Direct Link.

UGC NET कट ऑफ मार्क्स  2021 (UGC NET Result 2021 cut off marks)

इस बार  UGC NET Result 2021 की इंतजार 12 लाख से अधिक उम्मीदवार कर रहे थे. वहीं UGC NET Result 2021 cut off marks की बात की जाए तो अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं. ये परीक्षा दो पेपर की होती है. उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर को पास करना होता है.

Advertisement

पेपर 1 में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त चाहिए होते हैं. वहीं पेपर 2 में, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 में से न्यूनतम 70-75 अंक, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 से 70, एससी को 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 लाने होते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?