UGC NET Phase 3 Admit Card: यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

UGC NET Phase 3 Admit Card: यूजीसी नेट फेज-3 की परीक्षा का आयोजन 4 और 5 जनवरी को होने वाला है. वहीं चक्रवात जवाद के कारण चरण 1 के चार विषयों की जो परीक्षाएं नहीं हो सकी थी. उनका आयोजन 4 जनवरी को किया जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये परीक्षा चरण 1, चरण 2 और चरण 3 में आयोजित की जा रही है
नई दिल्ली:

UGC NET Phase 3 admit card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के चरण 3 एग्जाम के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. जो छात्र यूजीसी नेट 2021 फेज-3 परीक्षा में बैठने वाले हैं, वो UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. यूजीसी नेट 2021 फेज-3 की परीक्षा का आयोजन 4 और 5 जनवरी को होने वाला है. वहीं चक्रवात जवाद के कारण चरण 1 के चार विषयों की जो परीक्षा नहीं हो सकी थी. उनका आयोजन 4 जनवरी को किया जाना है. हालांकि पुनर्निर्धारित की गई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं. ये एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

सोशियोलॉजी की परीक्षा - 4 जनवरी को होगी. एक ही पाली में इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

यूजीसी नेट की भूगोल की परीक्षा-  5 जनवरी को आयोजित होगी और  ये परीक्षा दो पालियों में होगी.

जो भी उम्मीदवार 4 और 5 जनवरी को होने वाली इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं. वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

ऐसे करें डाउनलोड (download UGC NET admit card)

आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर सबसे नीचे की ओर आपको ‘एडमिट कार्ड' का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
पंजीकरण का विवरण दर्ज कर दें. स्क्रीन के सामने प्रवेश पत्र दिखाई देगा. जिसे डाउनलोड ओर प्रिंट कर लें.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना के कारण यूजीसी -नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा का आयोजन एक साथ ही किया जा रहा है. ये परीक्षा चरण 1, चरण 2 और चरण 3 में आयोजित की जा रही है. चरण 1 की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू हुई थी. जो कि 5 दिसंबर तक चली थी. वहीं यूजीसी नेट चरण 2 (UGC NET Phase II) परीक्षा 24 दिसंबर से शुरू हो गई है. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?