UGC NET 2021 Cut Off: इस तरह से चेक करें यूजीसी नेट कटऑफ, कल ही जारी हुआ है रिजल्ट

UGC NET 2021 Cut Off :लेक्चरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों की विषयों के हिसाब से कट ऑफ अलग से घोषित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UGC NET 2021 Cut Off : रिजल्ट के बाद अब जारी की जाएगी कट ऑफ लिस्ट
नई दिल्ली:

UGC NET 2021 Cut Off : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए आयोजित हुई यूजीसी नेट 2021 के परिणाम कल जारी कर दिए हैं. लेक्चरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों की विषयों के हिसाब से कट ऑफ अलग से घोषित की जाएगी. सभी विषयों की NTA UGC NET कट-ऑफ की पीडीएफ शाम या कल तक उपलब्ध हो जाएगा. यूजीसी नेट कट-ऑफ 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत है. आरक्षित वर्ग के लिए ये 35 प्रतिशत है. एनटीए की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड को जल्द ही जारी किया जाएगा. श्रेणी के आधार पर सभी विषयों की कट-ऑफ भी जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा दी है. वो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर UGC NET 2021 की कट-ऑफ और स्कोर कार्ड को देख सकते हैं.

यूजीसी नेट कट-ऑफ 2021 डाउनलोड कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर यूजीसी नेट कट-ऑफ का लिंक जब एक्टिव होगा तो उसे खोल लें.

यूजीसी नेट कट-ऑफ 2021 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.

यूजीसी नेट कट-ऑफ 2021 (UGC NET Cut-offs 2021)

परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलो के रूप में नौकरी करने के पात्र होंगे. NTA UGC NET का आयोजन 20 नवंबर, 2021 से 05 जनवरी, 2022 तक तीन चरणों में हुआ था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर UGC NET 2021 के कट-ऑफ अंकों के साथ परिणाम देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी