TSPSC Recruitment 2023: कृषि अधिकारी के 148 पदों पर मौका, 1.27 लाख होगी सैलरी, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

TSPSC Recruitment 2023: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने कृषि और सहकारिता विभाग (Agriculture and Cooperation Department) में भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) के पदों पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
TSPSC Recruitment 2023: कृषि अधिकारी के 148 पदों पर मौका, 1.27 लाख होगी सैलरी
नई दिल्ली:

TSPSC Recruitment 2023: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने कृषि और सहकारिता विभाग (Agriculture and Cooperation Department) में भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) के पदों पर की जाएंगी. आयोग ने इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 10 जनवरी 2023 से भरे जाएंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. टीएसपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी. 

BPSC 68th Prelims Exam 2022: बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें आवेदन

TSPSC Recruitment 2023: रिक्तियों की जानकारी

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग, कृषि और सहकारिता विभाग में कृषि अधिकारी के कुल 148 रिक्त पदों को भरेगा. नोटिस के अनुसार कृषि अधिकारियों के कुल 148 पदों में मल्टी जोन 1 के 100 पद और मल्टी जोन 2 के 48 पद हैं.

Advertisement

NEET Counselling 2022: एमसीसी ने यूजी, पीजी और सुपर स्पेशलिटी छात्रों के नीट काउंसलिंग के लिए जारी की एडवाइजरी

Advertisement

TSPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि में स्नातक की डिग्री / कृषि में बीएससी (ऑनर्स) होना चाहिए.

TSPSC Recruitment 2023: आयु सीमा

1 जुलाई, 2022 को उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में तेलंगाना राज्य के आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट है.

Advertisement

CBSE 12th datesheet 2023: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की डेटशीट आउट, परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेगी

Advertisement

TSPSC Recruitment 2023: सैलरी मिलेगी

कृषि अधिकारी पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 51,320 रुपये से 1,27,310 रुपये मिलेंगे. 

TSPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

आयोग कृषि अधिकारी के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगी. यह परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा सकती है. इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. आयोग भर्ती परीक्षा की तारीख बाद में जारी करेगा. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से सात दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. 

TSPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को  120 रुपये परीक्षा शुल्क और 200 रुपये ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा. हालांकि, राज्य के सभी बेरोजगारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

TSPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 10 जनवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 30 जनवरी 2023 तक

Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News
Topics mentioned in this article