TS Police कांस्टेबल आंसर-की जारी, डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
TS Police कांस्टेबल आंसर-की जारी, डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें
नई दिल्ली:

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. टीएसएलपीआरबी ने कास्टेबल भर्ती परीक्षा के साथ ही अन्य समकक्ष पदों की लिखित परीक्षा का प्रारंभिक आंसर-की भी जारी किया है. आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जारी किया गया है. टीएसएलपीआरबी टीएस पुलिस कांस्टेबल (TSLPRB TS Police Constable) परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आंसर-की को tslprb.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

TS Police Constable answer key: आंसर-की के लिए डायरेक्ट लिंक 

TSLPRB ने 28 अगस्त 2022 को एससीटी पुलिस कांस्टेबल (सिविल) और समकक्ष पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 10 बजे से  1 बजे तक चली थी. इस परीक्षा के जरिए पुलिस कांस्टेबल के पद पर 15,644 और ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के 614 और प्रोबिशन एंड एक्साइज कांस्टेबल के 614 पदों पर भर्तियां होनी है.  

IBPS PO Exam 2022: आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न, एग्जाम में होगी नेगेटिव मार्किंग

तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''उपरोक्त परीक्षण के लिए प्रारंभिक आंसर-की अब आधिकारिक वेबसाइट www.tslprb.in पर 30 अगस्त से उपलब्ध कराई गई है. उपरोक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अलग-अलग दिखाए गए वेब टेम्प्लेट में प्रत्येक प्रश्न के लिए प्रारंभिक आंसर-की पर आपत्तियां, यदि कोई हो,उनके संबंधित खातों में 31 अगस्त को सुबह 8 बजे से 2 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं.  सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के रूप में उम्मीदवारों को मेटेरियल इन पीडीएफ / जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा."

BPSC AAO Answer Key 2022: bpsc.bih.nic.in पर जारी हुआ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा का आंसर-की, इस तारीख तक चैलेंज का मौका

रिक्रूट्मेंट बोर्ड ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्तिगत प्रश्न / आपत्ति को निर्धारित प्रारूप का पालन करते हुए अलग से प्रस्तुत किया जाना चाहिए. अपर्याप्त या अप्रासंगिक जानकारी वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बुलबुल के पंखों पर उड़ने लगा भारत महान है...

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article