TRB Tripura Recruitment 2022: स्पेशल एजुकेटर के 200 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

TRB Tripura Recruitment 2022: टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड (Teachers' Recruitment Board) त्रिपुरा ने स्पेशल एजुकेटर पद के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से यानी 27 अप्रैल 2022 को शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
त्रिपुरा में स्पेशल एजुकेटर पद के लिए निकली है भर्ती
नई दिल्ली:

TRB Tripura Recruitment 2022: टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड (Teachers' Recruitment Board) त्रिपुरा ने स्पेशल एजुकेटर पद के लिए भर्ती निकाली है. इस पद के लिए बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया कल से यानी 27 अप्रैल 2022 से शाम 4 बजे से शुरू होगी. स्पेशल एजुकेटर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2022 को शाम 4 बजे तक समाप्त होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट trb.tripura.gov.in.पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भरें. 

ये भी पढ़ें ः MP Police Constable PPT Admit Card 2020: एमपी पुलिस कांस्टेबल पीपीटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डाउनलोड करें 

Delhi University Recruitment 2022: डीयू के राजधानी कॉलेज को चाहिए 90 असिस्टेंट प्रोफेसर, अंतिम तिथि 21 मई

Bank of India Recruitment 2022: बैंक ऑफ इंडिया में निकली है बंपर वैकेंसी, 600 से अधिक पदों के लिए आवेदन करें

रिक्तियों का विवरण (vacancy details)

इस भर्ती अभियान के जरिए त्रिपुरा में 200 स्पेशल एजुकेटर पदों को भरा जाएगा. कुल 200 में से 104 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए, 34 एससी के लिए और 62 एसटी के लिए हैं.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

इन पदों के लिए आरसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड (स्पेशल एजुकेशन) की डिग्री या समकक्ष के साथ ग्रेजुशन या पोस्ट ग्रेजुएट हो. बंगाली या कोकबोरोक का ज्ञान होना वांछनीय है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के अंकों में 5% तक की छूट दी जाएगी.

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 11 अप्रैल को 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट है.

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

अनारक्षित वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 300 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है. 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 27 अप्रैल 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 मई 2022

आवेदन को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि: 5 मई 2022

आवेदन फीस के भुगतान की अंतिम तिथि: 10 मई 2022

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 28 से 23 मई 2022

टेस्ट की तिथि: 12 जून 2022

समय अवधि: दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक

परीक्षा केंद्रः अगरतला

परीक्षा स्थलः प्रवेश पत्र पर उपलब्ध होगा

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer