TGT PGT Vacancy 2022: दिल्ली में टीचर पदों पर निकलेंगी बंपर वैकेंसी, देखें भर्ती शेड्यूल

TGT PGT Vacancy 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार राजधानी में साल 2022 में टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा अप्रैल और जुलाई में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा अप्रैल और जुलाई में होगी
नई दिल्ली:

TGT PGT Vacancy 2022 (टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2022): दिल्ली में टीचर की सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में साल 2022 में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर 2022 (Exam Calendar 2022) के अनुसार राजधानी में साल 2022 में टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा अप्रैल और जुलाई में होगी . ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी टीचर की नौकरी की खोज में लगे हैं, वो अभी से एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें. 

टीजीटी वैकेंसी 2022 (TGT Vacancy 2022)

DSSSB परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई, 2022 में किया जा सकता है. DSSSB परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक टीजीटी अंग्रेजी, गणित, सोशल साइंस, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, नेचुरल साइंस और उर्दू भर्ती परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन मई महीने में जारी किया जाएगा. जबकि 1 से 31 जुलाई के बीच टियर- 1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. टीजीटी भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन को मई महीने में DSSSB साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा सच, नए साल में इन पदों पर होंगी भर्ती

कब होगी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 (PGT Vacancy 2022)

पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) भर्ती परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा. DSSSB परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार पीजीटी 2022 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 से 5 फरवरी, 2022 के बीच जारी किया जा सकता है. जिसके बाद उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं पीजीटी 2022 भर्ती परीक्षा टियर-1 परीक्षा 1  से 30 अप्रैल के बीच होना है.

दिल्ली में होने वाली टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) भर्ती परीक्षा 2022 की अधिक जानकारी इस लिंक पर मिल जाएगी. - TGT PGT Vacancy 2022

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर