PPSC Recruitment 2021: वेटरनरी ऑफिसर के 353 पदों पर की जानी हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

PPSC Recruitment 2021: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. आयोग की ओर से ये वैकेंसी पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग, पंजाब के लिए निकाली गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने वेटरनरी ऑफिसर के 353 पदों पर निकाली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

PPSC Recruitment 2021: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. आयोग की ओर से ये वैकेंसी पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग, पंजाब के लिए निकाली गई हैं. वेटरनरी ऑफिसर (ग्रुप ए) के कुल 353 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर ही इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2021 है.

आवश्यक योग्यता

भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वेटरनरी ऑफिसर पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. उनके पास वेटरनरी साइंस और एनिमल हस्बैंड्री में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 10वीं कक्षा तक पंजाबी भाषा पढ़ी होनी चाहिए. पंजाब वेटरनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है.

आयु सीमा

वेटरनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में आरक्षण के नियमों के तहत छूट प्रदान की जाएगी. 

ये होगी भर्ती प्रक्रिया

वेटरनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी. पहले चरण के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए होगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स जांचे जाएंगे. सब कुछ सही पाए जाने पर उनका चयन कर लिया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वो पंजाब लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं. यहां पर सबसे ऊपर OPEN ADVERTISEMENT लिखा हुआ दिखेगा. इस लिंक को खोलें और आवेदन फॉर्म भर दें. 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 10/12/2021

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 20/12/2021

Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts
Topics mentioned in this article