Teaching Job: AEES Teacher Recruitment: AEES ने पीजीटी, टीजीटी समेत 200 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट 12 जून

Teaching Job: AEES Teacher Recruitment: एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी (Atomic Energy Education Society) ने  शिक्षक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां शिक्षक के 205 पदों सहित अन्य पदों के लिए की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Teaching Job: AEES ने पीजीटी, टीजीटी समेत 200 पदों के लिए निकाली वैकेंसी
नई दिल्ली:

Teaching Job: AEES Teacher Recruitment: एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी (Atomic Energy Education Society) ने  शिक्षक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां शिक्षक के 205 पदों सहित अन्य पदों के लिए की जानी है. योग्य उम्मीदवार एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी की वेबसाइट aees.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 12 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. एआईआईएस (AEES) देश के विभिन्न हिस्सों में 15 केंद्रों पर 30 स्कूल और जूनियर कॉलेज चलाता है.

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

पीजीटी

इंग्लिशः 2 पद

हिंदीः 1 पद

मैथः 4 पद

फिजिक्सः 1 पद

केमिस्ट्रीः 1 पद

कंप्यूटर साइंसः 4 पद

बायोलॉजीः 2 पद

टीजीटी 

ये भी पढ़ेंः Engineer Vacancy: IIT Bombay Recruitment: आईआईटी बांबे ने 31 इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि जानें

Indian Air Force Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स ने क्लर्क पद के लिए मांगे आवेदन, पूरी जानकारी यहां पर

Advertisement

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना की वेस्‍टर्न कमांड में 65 पदों पर मौका, 10वीं पास अप्लाई करें

इंग्लिशः 11 पद

सोशल साइंसः 14 पद

हिंदी / संस्कृतः 10 पद

मैथ/फिजिक्सः 21 पद

केमिस्ट्री/बायोलॉजीः 7 पद

कंप्यूटर साइंसः 10 पद

पीईटी-मेलः 9 पद

पीईटी-फीमेलः 7 पद

आर्टः 7 पद

मराठीः 5 पद

लाइब्रेरियनः 8 पद

पीआरटीः 70 पद

पीआरटी-म्यूजिकः 5 पद

प्रेपः 6 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पीजीटी के लिए संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ बीएड डिग्री या सीटीईटी होनी चाहिए. वहीं टीजीटी के लिए बीएससी, बीकॉम, बीए के साथ बीएड डिग्री होनी चाहिए. वहीं पीआरटी के लिए बीएससी डिग्री, बीए, बीकॉम डिग्री के साछ डीएड या बीईएडी डिग्री होनी चाहिए. लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए. प्रेप के लिए 12वीं के साथ नर्सरी या प्री स्कूल में डिप्लोमा होना चाहिए. 

Advertisement

आयु सीमा (Age Limit)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार पीजीटी पदों के लिए ऊपरी आयु 40 वर्ष है. टीजीटी और लाइब्रेरियन पदों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष और पीआरटी, पीआरटी संगीत और प्रारंभिक पदों के लिए 30 वर्ष है. ऊपरी आयु सीमा में छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लागू होगी.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को हमले के लिए क्यों चुना? | NDTV India