Teacher Bharti: इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, टीचर के 2629 पदों के लिए आवेदन इस तारीख से शुरू

OSSSC Teacher Recruitment 2024: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तारीखों को स्थगित कर दिया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Teacher Bharti: इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, टीचर के 2629 पद
नई दिल्ली:

OSSSC TGT Recruitment 2024: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने कुछ दिन पहले अपने राज्य में बंपर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्रैल में भरे जाने थे. ओएसएसएससी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलने वाली थी, जिसे आयोग ने 12 जुलाई 2024 तक के लिए बढ़ा दिया था. आयोग ने एक बार फिर ओएसएसएससी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की तिथियों में बदलाव किया है. अब ओडिशा शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 1 जुलाई से 25 जुलई 2024 तक भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, ओएसएसएससी शिक्षक के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है और उम्मीदवार 30 जुलाई 2024 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. 

Advertisement

SSC Phase 12 Admit Card: एसएससी फेज XII एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, अब जारी होगा एडमिट कार्ड 

ओएसएसएससी टीजीटी भर्ती 2024

ओएसएसएससी शिक्षक भर्ती 2024  अभियान के जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों में टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (साइंस-पीजीएम), टीजीटी (साइंस-सीबीजेड), संस्कृत, हिंदी, फिजिकल एजुकेशन, ट्राइबल लैंग्वेज और सेवक/सेविका पदों सहित विभिन्न विषयों में शिक्षकों के जिला कैडर पदों के लिए कुल 2,629 रिक्तियों को भरा जाना है. 

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश 

21 वाले एलिजिबिल

ओएसएसएससी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2024 तक कम से कम 21 वर्ष और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

ओएसएसएससी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for OSSSC TGT Recruitment 2024

  • ओएसएसएससी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.

  • ओएसएसएससी टीजीटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें. 

  • अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद शुल्क (अगर लागू हो) का भुगतान करें.

  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Gautam Adai ने कुछ इस तरह की Team India की तारीफ: "लोहे के इरादे, अविश्वसनीय, अद्भुत..."
Topics mentioned in this article