SSC Exam 2025: कैंसल नहीं होगी एसएससी फेज 13 की भर्ती परीक्षा, इन छात्रों के लिए दोबारा होंगे एग्जाम

SSC प्रोटेस्ट कर रहे उम्मीदवारों के लिए एसएससी की चेयरमैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया है कि एग्जाम कैंसल नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

SSC Exam 2025: बिते कुछ दिनों से एसएससी के स्टूडेंट्ल लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं,  अपने कई मांगों के लिए सड़क पर उतरे छात्रों के लिए एसएससी के चयरमैन ने बताया है कि एग्जाम कैंसल होगा या नहीं. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिन छात्रों की परीक्षा मैनेजमेंट की वजह से खराब हुई है, उन उम्मीदवारों की परीक्षा दोबारा कराई जा सकती है. सएससी के चेयरमैन ने बताया कि 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच हुई परीक्षा में कुछ कमियों के बारे में पता चला है. गलत एग्जाम सेंटर और गलत सीट अलॉटमेंट जैसी समस्याएं सामने आई हैं.  इस पर आयोग काम कर रहा है.  24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 142 शहरों के 194 सेंटर पर लगभग 5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी.

क्यों फूटा छात्रों का गुस्सा

SSC के छात्रों का कहना है कि कई केंद्रों पर परीक्षा अचानक रद्द कर दी गई थी. बायोमेट्रिक जांच में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा था. छात्रों को बहुत दूर-दूर एग्जाम सेंटर मिले थे. इस कारण दिल्ली सहित कई अलग-अलग जगहों पर छात्रों का प्रोटेस्ट जारी है. आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए एसएससी चेयरमैन ने कहा, अगर हमें एक भी ऐसा छात्र मिला जिसे नुकसान हुआ है, तो हम सिर्फ उसके लिए दोबारा परीक्षा कराएंगे. साथ ही एसएससी चेयरमैन ने ये भी कहा है कि उन कंपनियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी वजह से ये परेशानी हुई. 

चेयरमैन ने कहा है कि कंपनी को हटाया नहीं जा सकता है, क्योंकि नई कंपनी को लाने के लिए दिसंबर तक का समय लग सकता है. आयोग ने उम्मीद जताई है कि 6 से 8 अगस्त तक होने वाली परीक्षाएं ज्यादा व्यवस्थित होंगी, जिनमें लगभग 3.5 लाख छात्र शामिल होंगे.  एग्जाम दोबारा कराने कराने को लेकर जल्द ही एसएससी की तरफ से आयोग नोटिस जारी कर सकता है. हालांकि इसमें कितना समय लगेगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें-इस देश में 16 साल की उम्र तक नहीं दे सकते कोई नेशनल लेवल की परीक्षा, परिवार के इनकम के हिसाब से ली जाती है फीस

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon Full Episode: Pakistan-Taliban में आर-पार, भीषण होगी जंग? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article