SSC MTS Recruitment 2023: आज है एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख, 12523 रिक्तियां

SSC MTS Recruitment 2023: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 के जरिए 12 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC MTS Recruitment 2023: आज है एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख, 12523 रिक्तियां
नई दिल्ली:

SSC MTS Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज, 17 फरवरी को आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं. एसएससी एमटीएस आवेदन पत्र 2023 आज रात 11 बजे तक भर जा सकते हैं. हालांकि आवेदन शुल्क का भुगतान 19 फरवरी रात 11 बजे तक किया जा सकता है. इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) के कुल 12523 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जनवरी, 2023 को शुरू की थी.

CTET Answer Key 2023: सीटीईटी आंसर-की से हैं नाखुश तो आज ही दर्ज कराएं आपत्ति, मौका दोपहर 12 बजे तक  

एसएससी एमटीएस आवेदन फॉर्म को भरने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

Advertisement

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 का आयोजन अप्रैल 2023 में किया जा सकता है. आयोग एमटीएस और हवलदार फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 23 फरवरी को खोलेगा. उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार आवेदन फॉर्म में 23 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक सुधार कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार के उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. 

Advertisement

पहली बार एसएससी एमटीएस 2023 आवेदन पत्र 2023 में सुधार या संशोधन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये के सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि दूसरी बार सुधार के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement

IAF Agniveer Vayu 2023 Results: अग्निवीर वायु रिजल्ट के साथ जारी हुआ फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

Advertisement

SSC MTS Application Form 2023: ऐसे भरें फॉर्म

1.सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक एसएससी वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'एसएससी एमटीएस टैब' पर क्लिक करें.

3.अब 'एसएससी एमटीएस 2023 एप्लीकेशन फॉर्म' लिंक पर क्लिक करें.

4.बेसित विवरण दर्ज करके एसएससी एमटीएस आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

5.अब विवरण सत्यापित करें और स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड कर दें.

6.अब एसएससी एमटीएस आवेदन शुल्क का भुगतान करें और रसीद डाउनलोड करें.

7.कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से, एग्जाम शेड्यूल यहां देखें

Featured Video Of The Day
Terrorist Attack in Pakistan: गधों पर ले गए Army जवानों के शव
Topics mentioned in this article