SSC MTS, Havaldar Result 2021: एमटीएस, हवलदार परीक्षा में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट ssc.nic.in पर जारी

SSC MTS, Havaldar Result 2021: एसएससी एमटीएस और हवलदार पद के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है. एमटीएस के लिए 14,039 और हवलदार पद के लिए 12,185 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC MTS, Havaldar Result 2021: एमटीएस और हवलदार के पद के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
नई दिल्ली:

SSC MTS, Havaldar Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (Non-Technical Staff) और हवलदार (CBIC & CBN) के पद के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार जो एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in के माध्यम से इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एमटीएस के पदों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए कुल 14,039 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं हवलदार पद के लिए कुल 12,185 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 

List of candidates for document verification of MTS डायरेक्ट लिंक

List of candidates for document verification for Havaldar डायरेक्ट लिंक

आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (Non-Technical Staff) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2021 पेपर- II (वर्णनात्मक पेपर) का आयोजन 6 नवंबर को किया गया था. हवलदार के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा या शारीरिक मानक परीक्षण (PET or PST) सीबीआईसी द्वारा 14 नवंबर से 9 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी.

CBSE Board Exams 2023: कल से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड की पारी, क्या है आपकी तैयारी

Advertisement

हवलदार के पद के लिए पीईटी/पीएसटी के लिए पांच उम्मीदवार अस्थायी तौर पर अनफिट हैं. वहीं सीबीआईसी द्वारा दिए गए पीईटी/पीएसटी डेटा के अनुसार कुल 93 उम्मीदवारों (पुरुष-92 और महिला-01) को पीईटी/पीएसटी में रोक दिया गया है. बता दें कि आयोग द्वारा योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के अंक 28 फरवरी को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Advertisement

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, CCTV, पुलिस बल के बीच जूते उतार कर छात्रों ने ली एग्जाम हॉल में एंट्री 

Advertisement

SSC MTS, Havaldar Result 2021: शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

4.अब एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

5.अब इस लिस्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

MPPEB Group 3 Result 2022: एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी,  esb.mp.gov.in से स्कोरकार्ड चेक करें

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather