SSC MTS 2024: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया अहम नोटिस

SSC MTS 2024 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और हवलदार भर्ती परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC MTS 2024: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए जारी किया अहम नोटिस
नई दिल्ली:

SSC MTS 2024 Exam dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और हवलदार भर्ती परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस नोटिस में एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है. एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से तारीखों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आयोग ने नोटिस में बताया कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर माह में जारी किए जाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है. 

SSC CHSL Tier 1 Result 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट, जुलाई में हुई थी परीक्षा, ऐसे करें चेक

एसएससी एमटीएस 2024 चयन प्रक्रिया

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को तीन चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में कट-ऑफ अंक प्राप्त करना होगा. पहले चरण की परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) होगा. दूसरे चरण की परीक्षा हवलदार पद के लिए है.  

Advertisement

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2024: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 6128 पदों के लिए परीक्षा 24 अगस्त से शुरू

Advertisement

एसएससी एमटीए 2024 परीक्षा का पैटर्न

एसएससी एमटीए 2024 परीक्षा दो सत्र में होंगे. पहले सत्र की परीक्षा 120 अंक और दूसरे सत्र की परीक्षा 150 अंक के लिए होगी. पहले सत्र की परीक्षा में न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी से 20 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी एंड प्राब्लम सॉल्विंग से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे सत्र की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 25 और इंग्विश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. 

Advertisement

KVS TGT, PGT Recruitment 2024: केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, पीजीटी, टीजीटी, क्लर्क के 40 हजार से अधिक पद 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh में पहली बार Online Bribery, रंगे हाथों पकड़ा गया Accountant | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article