SSC JE Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एसएससी जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है. शुल्क का भुगतान 22 जुलाई रात 11 बजे तक ऑनलाइन किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म में सुधार 1 और 2 अगस्त को किया सकेगा. SSC JE Recruitment 2025: डायरेक्ट लिंक
SSC JE Recruitment 2025: पदों की संख्या
यह भर्ती अभियान 1,340 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.
Govt Jobs: राजस्थान में बंपर भर्ती, VDO के 850 पदों के लिए आवेदन शुरू
SSC JE Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 22 जुलाई (रात 11 बजे तक)
आवेदन सुधार विंडो: 1 से 2 अगस्त
अस्थायी पेपर-I परीक्षा तिथि: 27 से 31 अक्टूबर
अस्थायी पेपर-II परीक्षा तिथि: जनवरी-फरवरी 2026
SSC JE Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का पहला चरण (पेपर- I) 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने की उम्मीद है, जबकि पेपर- II जनवरी और फरवरी 2026 के बीच संभावित है.
UKPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 की आंसर-की जारी, 29 जून को हुई थी परीक्षा, डायरेक्ट लिंक
SSC JE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, महिला अभ्यर्थियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूबीडी) और पात्र भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
हेल्पलाइन नंबर
आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी समस्या के लिए, उम्मीदवार टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 180 030 93063 पर संपर्क कर सकते हैं.