SSC Constable GD 2024 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2024 में कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कैटेगरीवाइज कटऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगरी कट-ऑफ 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग का कटऑफ 25 प्रतिशत और एससी, एसटी और ईएसएम वर्ग का कटऑफ 20 प्रतिशत है. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
आयोग ने महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट के रूप में परिणाम घोषित किए हैं. मेरिट लिस्ट में रोल नंबर, श्रेणी, नाम, रोल नंबर, श्रेणी और नाम जैसे विवरण शामिल हैं. एसएससी उम्मीदवारों के अंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण पीईटी में भाग लेना होगा. एसएससी चार चरणों में परीक्षा का आयोजन करता है- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और इसके बाद मेडिकल परीक्षा.
DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक किया गया था. एसएससी परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और मार्च की 1, 5, 6, 7, 11 और 12 तारीख को आयोजित की गई थी. इस साल सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और बीएसएफ सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 26,146 पदों को भरा जाना है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download SSC GD Constable 2024 Result
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए.
होमपेज पर रिजल्ट के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
डीएफ में दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2024 को चेक करें.
भविष्य के लिए रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.