SSC GD कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की, रिस्पांस शीट इस तारीख को जारी होगी

SSC GD Answer Key 2025: जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आंसर-की के साथ रिस्पांस शीट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की, रिस्पांस शीट इस तारीख को जारी होगी
नई दिल्ली:

SSC GD Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल (GD) पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त कर दी है. ऐसे में एसएससी जीडी परीक्षा के लाखों उम्मीदवारों को आंसर-की के साथ रिस्पांस शीट का इंतजार है. आयोग आंसर-की जारी करने के लिए तैयार है, खबरों की मानें तो एसएससी जीडी आंसर-की आने वाले दिनों में जारी किए जाएंगे. हालांकि आयोग ने एसएससी जीडी आंसर-की और रिस्पांस शीट जारी करने की तारीख नहीं बताई है.  

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

इस भर्ती अभियान के जरिए  CAPFs, SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2025 में कांस्टेबल की भर्ती होनी है. 

एसएससी जीडी आंसर-की के मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2025, सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों पर 20 अप्रैल को परीक्षा 

एसएससी जीडी प्रोविजनल आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार दिए गए समय सीमा के भीतर आपत्तियां उठा सकते हैं. विशेषज्ञों का एक पैनल आपत्तियों की समीक्षा करेगा, और उसके अनुसार फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. इसके साथ ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

4 फरवरी से 25 फरवरी तक परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से किया गया था. यह परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को आयोजित की गई थीं.

असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, इस राज्य के आयोग ने 2424 पदों के लिए फिर खोला पोर्टल

एसएससी जीडी आंसर-की | How to Download SSC GD Constable Answer Key 2025

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

  • "उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक" लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • उत्तर कुंजी सत्यापित करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Bihar News: Breath Analyser Report के तहत FIR अवैध, Patna High Court का अहम फैसला