SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, कहां और कैसे करें चेक, लेटेस्ट अपडेट 

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी परीक्षा 2025 का आयोजन 4 फरवरी से किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड आज-कल में जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार इसे आयोग की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी
नई दिल्ली:

SSC GD Admit Card 2025 Updates: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. वो यह कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा. एसएससी जीडी एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम चार दिन पहले जारी करेगा. आयोग एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी पर आयोग का नोटिस जारी, लेटेस्ट अपडेट 

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं, हालांकि आयोग अपने यूजअल पैर्टन के आधार पर परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीद है कि एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 31 जनवरी या 1 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे. 

Advertisement

SSC GD 2025: चयन प्रक्रिया 

एसएससी जीडी परीक्षा 2025 का आयोजन 4 से 25 फरवरी के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा कई चरणों में होगी. इसमें सीबीई यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन, पीएसटी, पीईटी, मेडिकल एग्जामिनेशन  (DME/ RME) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल हैं. पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को सीबीटी मोड में उनकी योग्यता के आधार पर राज्यवार, क्षेत्रवार और श्रेणीवार सूचीबद्ध किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 39,481 पदों को भरा जाना है. 

Advertisement

RRB RPF Constable 2024: रेलवे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीखें जारी

Advertisement

SSC GD 2025: परीक्षा का प्रारूप

एसएससी जीडी में कंप्यूटर आधारित मोड में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक के दो अंक होंगे. इसमें चार भाग होंगे - जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, इंग्लिश और हिंदी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी.

Advertisement

एसएससी जीडी 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download SSC GD 2025 Admit Card

सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

होमपेज पर एसएससी जीडी 2025 एडमिट कार्ड (एक्टिव होने पर) लिंक पर क्लिक करें. 

इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, माता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें. 

ऐसा करते ही एसएससी जीडी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

अब एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालें और उसे सहेजें. 

Featured Video Of The Day
College में गोबर पोतने से लेकर, चलते फिरते Bed और Mosquito मारने के रिकॉर्ड तक देखें Viral Videos