SSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानिए कब होगी JE, स्टेनोग्राफर और अन्य भर्ती परीक्षाएं, पूरा शेड्यूल यहां देखें

SSC exam calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2024 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर आज जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक जूनियर इंजीनियर परीक्षा, 2024 के लिए भर्ती परीक्षा 4, 5 और 6 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानिए कब होगी JE परीक्षा
नई दिल्ली:

SSC exam calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2024 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर आज जारी कर दिया है. एसएससी ने मई और जून 2024 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर विभिन्न भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख, ऑनलाइन आवेदन की तिथि और संभावित परीक्षा की तारीख को चेक कर सकते हैं. एसएससी विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित करता है, जिससे लाखों व्यक्तियों को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलता है.

UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

एसएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन, XII 2024 पेपर -1 6 से 8 मई, 2024 तक आयोजित की जाएगी. ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-2024, और जेएसए / एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-2024 क्रमशः 9 और 10 मई को आयोजित की जाएगी. वहीं जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 के लिए भर्ती परीक्षा 4, 5 और 6 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी.

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

एसएससी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो नोटिफिकेशन तिथि के बाद लगभग 30 दिनों तक खुली रहती है. एसएससी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें और एसएससी कैलेंडर 2024 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है.

Sarkari Naukri: इस राज्य ने निकाली बंपर भर्ती, 12,600 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

एसएससी एग्जाम कैलेंडर (How to download SSC exam calendar 2024) 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर मई और जून परीक्षा कैलेंडर 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एसएससी एग्जाम शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब कैलेंडर जांचें और डाउनलोड करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Update: संभल हिंसा केस में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 52 आरोपी गिरफ्तार
Topics mentioned in this article