SSC Delhi Police एडमिट कार्ड जारी, ट्रेड टेस्ट 19 सितंबर से शुरू, ऐसे करें डाउनलोड 

SSC Delhi Police Admit Card 2023: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SSC Delhi Police एडमिट कार्ड जारी, ट्रेड टेस्ट 19 सितंबर से शुरू, ऐसे करें डाउनलोड 
नई दिल्ली:

SSC Delhi Police HC Admit Card 2023: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) के ट्रेड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आज, 14 सितंबर को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी दिल्ली पुलिस एचसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov से अपना एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी जीकरण आईडी/रोल नंबर, जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा. 

SSC Delhi Police admit card 2023: डायरेक्ट लिंक 

19 सितंबर से परीक्षा

दिल्ली पुलिस एचसी (मिनिस्ट्रियल) ट्रेड टेस्ट (रीडिंग और डिक्टेशन) 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे. वहीं दिल्ली पुलिस पीईटी परीक्षा 28 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बता दें कि  कुल 16,805 उम्मीदवारों को फिजिकल इंड्यूरेंस और मेजरमेंट टेस्ट (पीई एंड एमटी) में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.

UPSC CAPF 2022 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के नतीजे घोषित, राजन लोहिया ने किया टॉप, लिस्ट यहां देखें

हेड कांस्टेबल की 835 पद

एसएससी दिल्ली पुलिस एचसी भर्ती 2023 अभियान का लक्ष्य कुल 835 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 559 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 276 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.

Advertisement

BPSC 69th प्री-एडमिट कार्ड 2023 रिलीज डेट का ऐलान, आयोग ने जारी किया नोटिस 

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download SSC Delhi Police HC admit card 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर जाएं और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद पीडीएफ में दिए गए लिंक को खोलें.

  • अब लॉगिन करने के लिए पंजीकरण आईडी/रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें.

  • दिल्ली पुलिस एचसी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अंत में एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

BPSC ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट बढ़ाई, शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब 14 सितंबर तक करा सकेंगे वेरिफिकेशन, नोटिस पढ़ें 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?