SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी, एसएससी रिजल्ट की तारीख पर जानें Latest Update

SSC GD Result 2024 Updates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा (SSC GD) का आयोजन फरवरी महीने में किया था. लेकिन अब तक आयोग ने रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. ताजा अपडेट है कि एसएससी जल्द ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी
नई दिल्ली:

SSC GD Result 2024 Updates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा (SSC GD) का आयोजन फरवरी महीने में किया था. एसएससी जीडी परीक्षा को हुए तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब तक आयोग ने रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. ताजा अपडेट है कि एसएससी जल्द ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा में भाग लिया वे एसएससी जीडी रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एसएससी ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2024 में राइफलमैन (जीडी) कांस्टेबल की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

India Post Recruitment 2024: डाक विभाग ने बंपर भर्ती का किया ऐलान, ग्रामीण डाक सेवक के 40000 पद जल्द, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित की गई थी, हालांकि आयोग ने 30 मार्च को री-परीक्षा का आयोजन किया था. एसएससी जीडी प्रोविजनल आंसर-की 3 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसपर 10 अप्रैल 2024 तक आपत्तियां मांगी गई थी. ऑब्जेक्शन विंडो को भी बंद हुए दो महीने हो चुके हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है आयोग आने वाले दिनों में एसएससी जीडी के नतीजे जारी करेगा.

Advertisement

एसएससी कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. एसएससी जीडी रिजल्ट की घोषणा के बाद पीएसटी, पीईटी, मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथियों की घोषणा की जाएगी.

Advertisement

Railway Bharti 2024: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, एक हजार से ज्यादा पद, बिना परीक्षा होगा चयन 

Advertisement

एसएससी जीडी परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 46617 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 12076 बीएसएफ के लिए, 13632 सीआईएसएफ के लिए, 9410 सीआरपीएफ के लिए, 1926 एसएसबी के लिए, 6287 आईटीबीपी के लिए, 2990 एआर के लिए और 296 एसएसएफ के लिए हैं.

Advertisement

एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check SSC GD Result 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब को खोलों और परीक्षा के नाम का चयन करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर से अपने रिजल्ट की जांच करें.

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

Topics mentioned in this article