SSC Constable Result 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी कांस्टेबल का रिजल्ट, चेक करें 

​SSC Constable Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2022 में कांस्टेबल (ड्राइवर) -पुरुष के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC Constable Result 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी कांस्टेबल का रिजल्ट
नई दिल्ली:

SSC Constable Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2022 में कांस्टेबल (ड्राइवर) -पुरुष के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. आयोग अगले महीने उम्मीदवारों के अंक और फाइनल आंसर-की अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (SSC Constable Exam 2022) में पास और फेल दोनों ही उम्मीदवारों के अंक और फाइनल आंसर-की अपनी वेबसाइट पर 10 जनवरी के बाद अपलोड करेगा. SSC Constable Result 2022: इस लिंक से चेक करें

CBSE 12th datesheet 2023: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की डेटशीट आउट, परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेगी

एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022  (SSC Constable Recruitment Exam 2022) का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 को कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था. आयोग क्वालिफायड और नॉन क्वालिफायड दोनों ही उम्मीदवारों के अंक और फाइनल आंसर-की अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. उम्मीदवारों के अंक और फाइनल आंसर-की 13 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. 

Advertisement

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक " OA No. 1909/2022 और OA No. 2215/2022 में अदालती आदेशों के अनुपालन में निम्नलिखित रोल नंबर वाले 31 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है."

Advertisement

दिल्ली पुलिस शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल इंडूरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE&MT) के लिए बुलाएगी. PE&MT शेड्यूल दिल्ली पुलिस जल्द ही जारी करेगा. 

Advertisement

UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक

SSC Constable Result 2022: ऐसे चेक करें

1.एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर SSC Constable Result 2022 link लिंक पर क्लिक करें.

3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. 

4.एसएससी कांस्टेबल रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

5.अब रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें. 

6.आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें
Topics mentioned in this article