SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन टियर 1 परीक्षा की तारीख रीवाइज्ड, जानें अब कब होगी परीक्षा

SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने अपने पिछले नोटिफिकेशन में कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा टियर 1 की तारीख रीवाइज्ड कर दी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन टियर 1 परीक्षा की तारीख रीवाइज्ड
नई दिल्ली:

SSC CHSL 2024 Exam Dates Revised: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने पिछले नोटिफिकेशन में आंशिक संशोधन की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा टियर 1 (SSC CHSL 2024) की तारीख रीवाइज्ड किया है. आयोग ने कहा कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस बार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से लगभग 3,712 रिक्तियां भरी जाएंगी.

BPSC हेड मास्टर परीक्षा जो 22 जून को होनी है, अब इस डेट पर नहीं होगी, आयोग ने नोटिस जारी की

इस नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन, फेज XII 2024 परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है. सेलेक्शन पोस्ट फेज XII की परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. हालांकि आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024 (पेपर-I) में सब-इंस्पेक्टर का शेड्यूल वही रखा है, जो पहले था. यह परीक्षा 27 से 29 जून 2024 को होनी है.

Advertisement

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश 

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
Delhi Rohingya Controversy: बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर दिल्ली में सियासत तेज
Topics mentioned in this article