SSC CHSL आवेदन फॉर्म में सुधार का आज है आखिरी मौका, फटाफट ऐसे करें सुधार

SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपने आवेदन में सुधार करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC CHSL आवेदन फॉर्म में सुधार का आज है आखिरी मौका
नई दिल्ली:

SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (SSC CHSL 2022) के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों के एसएससी सीएचएसएल आवेदन फॉर्म (SSC CHSL application form) में किसी तरह की गलती रह गई है, वे अपने आवेदन फॉर्म में फटाफट सुधार कर लें. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के 4500 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. 

CA Final, Inter Results 2023: सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, ICAI कल जारी करेगा रिजल्ट

एसएससी (SSC) ने एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोलते हुए 'एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो' के दौरान एक उम्मीदवार को अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन और संशोधन करने और जमा करने का दो बार मौका मिलेगा. अगर उम्मीदवार ने अपने अपडेट किए गए आवेदन में भी गलती की है, तो उसे एक और संशोधित आवेदन को फिर से जमा करने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन फॉर्म में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

DU Recruitment 2023: रामजस कॉलेज में नॉन टीचिंग के कई पद, इस डेट तक करना होगा आवेदन 

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 आवेदन फॉर्म (SSC CHSL Recruitment 2022 application form) में किसी तरह का सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. आवेदन में पहली बार सुधार करने और संशोधित करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं दूसरी बार सुधार करने और संशोधित आवेदनों को फिर से जमा करने के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

Advertisement

GATE 2023: gate.iitk.ac.in पर जारी हुआ एडमिट कार्ड, Direct link 

Advertisement

SSC CHSL Recruitment 2022:​ आवेदन में इन स्टेप से कर सकते हैं सुधार

1.सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

3.ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा. 

4.अब एसएससी सीएचएसएल भर्ती आवेदन फॉर्म में सुधार करें. 

5.आवेदन सुधार शुल्क का भुगतान करें.

6.अंत में आवेदन सबमिट कर, भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article