SSC CHSL Notification 2022: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन पर आई नए अपडेट, अब इस तारीख को जारी होगा नोटिफिकेशन

SSC CHSL Notification 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल आवेदन फॉर्म को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 

Advertisement
Read Time: 23 mins
SSC CHSL Notification 2022: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन पर आई नए अपडेट
नई दिल्ली:

SSC CHSL Notification 2022: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन को लेकर नई अपडेट जारी हुई है. कर्मचारी चयन आयोग ने 5 नवंबर को जारी होने वाले हायर सेकेंड्री लेवल भर्ती नोटिफिकेशन को स्थगित करते हुए नए नोटिफिकेशन जारी करने की तारीखों के बारे में बताया है. आयोग ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर दी है. नोटिस के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग लोअर डिविजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को अब 6 दिसंबर 2022 को जारी करेगा. एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने के लिए सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित अवधि में एसएससी सीएचएसएल आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Advertisement

DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में 1000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए आवेदन की लास्ड डेट 

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. SSC CHSL चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे. पहले चरण यानी टियर- I में कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी. वहीं दूसरे चरण यानी टियर- II में वर्णनात्मक पेपर और तीसरे चरण यानी टियर- III में टाइपिंग टेस्ट (टियर- III) की परीक्षा देनी होगी. 
कितनी वैकेंसी 

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के तीन चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कितने पद भरे जाएंगे, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. खबरों की मानें तो एसएससी सीएचएसएल भर्ती के जरिए चार हजार से ज्यादा रिक्त पदों को भरा जाना है. 

Advertisement

SSC GD Final Result 2021: एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल का रिजल्ट ssc.nic.in पर घोषित, Direct Link से करें चेक 

Advertisement

SSC CHSL NOTIFICATION 2022: ऐसे करें अप्लाई

1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर “एसएससी सीएचएसएल ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.

3. फिर, “नया पंजीकरण” टैब पर क्लिक करें.

4. इसके बाद अपने आप को पंजीकृत करें और अपने पंजीकृत ईमेल पते पर लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होगा. 

5. अब नए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और पूरा आवेदन फॉर्म भरें.

6. आवेदन पत्र में स्कैन किए गए रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

7. अब ऑनलाइन मोड या एसबीआई चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

8. शुल्क भुगतान के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालें और सहेजें.

Assam Direct Recruitment Result 2022: sebaonline.org पर जारी हुआ ग्रेड 3 का रिजल्ट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में नेता विपक्ष Mallikarjun Kharge वेल में गए, सभापति बोले- दागी हो गया संसदीय इतिहास
Topics mentioned in this article