SSC CHSL Exam 2022: एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, ssc.nic.in से कर सकेंगे Apply 

SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी सीएचएसएल 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. अप्लाई करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर क्लिक करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC CHSL Exam 2022: एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन आज होगा जारी
नई दिल्ली:

SSC CHSL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग  (SSC) कंबाइंड हायर सेकेंडरी  (10+2) लेवल एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन आज, 6 दिसंबर 2022 को जारी करेगा. एसएससी सीएचएसएल 2022 नोटिफिकेशन (SSC CHSL 2022) को उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in से चेक कर सकेंगे. आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल 2022 नोटिफिकेशन को 5 नंवबर को यानी एक महीना पहले जारी किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से आयोग ने इसे स्थगित कर दिया. इस संबंध में आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल की परीक्षा, 2022 की सूचना जो कि 5.11.2022 को प्रकाशित होने वाली थी, उसे री-शेड्यूल कर दिया गया है और अब वह 6.12.2022 को प्रकाशित होगी. एसएससी के ओरिजनल शेड्यूल (SSC CHSL schedule) के मुताबिक एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 1 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च, 2022 में होना था. 

KVS Recruitment 2022: केवी में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

एसएससी सीएचएसएल अधिसूचना (ssc chsl notification) जारी होने के तुरंत बाद एसएससी सीएचएसएल प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नोटिफिकेशन में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां के साथ ही योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. 

Advertisement

DU UG Admission 2022: डीयू यूजी स्पॉट राउंड 2 एडमिशन फीस ऑनलाइन भुगतान की आज है अंतिम तारीख, जल्दी करें

Advertisement

सीएचएसएल परीक्षा (chsl Exam) के जरिए हजारों रिक्तियों को भरा जाएगा. नोटिफिकेशन में पदों की सटीक संख्या की घोषणा की जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. 

Advertisement

CBSE Date Sheet 2022-23: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइमटेबल कब और कहां कर सकेंगे चेक, लेटेस्ट अपडेट यहां जानें

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. नोटिफिकेशन से आवेदन शुल्क का भी पता चलेगा. हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Army ने ऑर्डिनेंस डिपो में विशाल भंडारे का किया आयोजन | UP News
Topics mentioned in this article