SSC CHSL 2024 टियर 2 परीक्षा तिथियां घोषित, 3,712 पदों के लिए परीक्षा इस तारीख को, भरे जाएंगे 3,712 पद

SSC CHSL Tier II Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC CHSL 2024 टियर 2 परीक्षा तिथियां घोषित, 3,712 पदों के लिए परीक्षा इस तारीख को
नई दिल्ली:

SSC CHSL 2024 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2024  (Tier-II) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. सीएचएसएल परीक्षा 18 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर टियर 2 के लिए एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा 18 नवंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. टियर 1 रिजल्ट के अनुसार, 41,465 उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे. आयोग ने टियर-1  परीक्षा का आयोजन 1 से 11 जुलाई तक किया था. 

IBPS आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट कब आएगा? क्लर्क मेन्स एग्जाम की डेट ने बढ़ाई उम्मीदवारों की टेंशन

एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा में दो फेज होंगे-  पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है. वहीं पेपर 2 सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पदों के लिए जरूरी होंगे. पेपर 1 की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी जबकि पेपर 2 की अवधि 2 घंटे के लिए होगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें दो मॉड्यूल वाले तीन सेक्शन होंगे.

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

सेक्शन 1 के मॉड्यूल-1 में मैथमेटिकल एबिलिटी से 30, मॉड्यूल-2 से रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस से 30 प्रश्न, सेक्शन 2 के मॉड्यूल-1 से इंग्लिश से 40, लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से 20 प्रश्न और मॉड्यूल-2 से जनरल अवेयरनेस से प्रश्न होंगे. वहीं सेक्शन-3 के मॉड्यूल-1 से कंप्यूटर नॉलेज मॉड्यूल से 15 प्रश्न जबकि सेक्शन -3 के मॉड्यूल-2 से स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट मॉड्यूल के पार्ट ए से स्किल टेस्ट फॉर डीईओएस इन डिपार्टमेंट/ मिनिस्ट्री और पार्ट बी से स्किल टेस्ट फॉर डीईओएस एक्सेप्ट इन डिपार्टमेंट या मिनिस्ट्री और पार्ट बी से टाइपिंग टेस्ट फॉर एलडीसी या जेएसए से प्रश्न होंगे. 

Advertisement

तीन हजार से ज्यादा पद

एसएससी सीएचएसएल 2024 भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों पर 3,712 रिक्तियों को भरना है.

Advertisement

MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा भर्ती, 29 सितंबर है लास्ट डेट

एसएससी सीएचएसएल टियर II परीक्षा डेट देखें ( How to check SSC CHSL Tier II Exam Dates)

  • एसएससी सीएचएसएल टियर II की तिथियां देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना ssc.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद नोटिस बोर्ड टैब पर जाएं.

  • फिर ‘Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2024 (Tier-II)'लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर परीक्षा डेट स्क्रीन पर दिखाई देगी. अब इसे डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: हमलावर के बारे में ये नई बात बताई Mumbai Police ने
Topics mentioned in this article