SSC CHSL 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, 200 अंकों के लिए चार चरणों में होगी परीक्षा, एसएससी एग्जाम पैटर्न 

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से किया जाना है. यह परीक्षा कुल 3,712 पदों को भरने के लिए की जा रही है. आयोग 1 जुलाई से भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC CHSL 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, 200 अंकों के लिए चार चरणों में होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

SSC CHSL 2024 Exam Pattern: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल यानी 7 मई को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL 2024) के लिए पंजीकरण बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन करें. एसएससी सीएचएसएल 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई है. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए कुल 3,712 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क और जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) पदों पर की जाएंगी. एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आयोग भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा जुलाई में होगी. 

UPSC भर्ती नोटिफिकेशन 50 से ज्यादा पदों के लिए जारी, पद, योग्यता और सैलरी की जानकारी 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा दो टियर में आयोजित की जाएगी-टियर 1और टियर 2. टियर 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए होगा. गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे. एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा में कुल चार विषय होते हैं- जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल्स) और इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज). प्रत्येक विषय में 50 अंकों के लिए 25 प्रश्न होते हैं. उम्मीदवारों को यह परीक्षा 1 घंटे में देनी होगी. 

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

परीक्षा 1 जुलाई से 12 जुलाई तक

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को आयोजित होनी है. परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 11.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक, दोपहर शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजे से 3.30 बजे तक और चौथे शिफ्ट की परीक्षा शाम 5. 15 बजे से शाम 6.15 बजे तक होगी. 

UPSC NDA 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर बनने का मौका, डिटेल यहां

Featured Video Of The Day
Top News: Jammu Kashmir Rain | Uttarakhand Landslide | IMD Alert For September | PM Modi-Putin Meet
Topics mentioned in this article