SSC CHSL 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, 3,712 पदों के लिए भर्ती परीक्षा जुलाई में

SSC CHSL 2024 Exam: एसएससी सीएचएसएल के जरिए कुल 3,712 रिक्तियों को भरा जाना है, ये भर्तियां डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क, और जूनियर सचिवालय सहायक सहित अन्य पद शामिल हैं. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख नजदीक है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S
नई दिल्ली:

SSC CHSL 2024 Registration: एसएससी सीएचएसएल रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल यानी 7 मई को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जो एसएससी की इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद आयोग 10 और 11 मई, 2024 को करेक्शन विंडो खोलेगा, जिसके जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

UPSC भर्ती नोटिफिकेशन 50 से ज्यादा पदों के लिए जारी, पद, योग्यता और सैलरी की जानकारी 

SSC CHSL 2024: कब होगी परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाना है. यह परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को आयोजित होनी है. एसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3,712 रिक्तियों भरना है, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी), और जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और विभिन्न पद शामिल हैं. 

SSC CHSL 2024: उम्र सीमा

एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

SSC CHSL 2024: आवेदन शुल्क

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान करने से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 8 मई है.

UPSC NDA 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर बनने का मौका, डिटेल यहां

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आवेदन कैसे करें |How to Apply for SSC CHSL 2024?

  • सबसे पहले स्टूडेंट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर दिए गए एसएससी सीएचएसएल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करें.

  • सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन फॉर्म भरें.

  • अब सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फिर अपना आवेदन जमा कर दें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एसएससी सीएचएसएल 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2024: लालबागचा राजा Mumbai से कैसे पहुंचे Delhi? | NDTV India
Topics mentioned in this article