SSC CHSL 2023 Exam: कर्नाटक, केरल रीजन के लिए टियर 1 इंटिमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CHSL 2023 Tier 1 Exam: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल लक्षद्वीप, कर्नाटक और केरल में स्थित एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्रों का विकल्प चुना है, वे वेबसाइट पर लॉग इन करके सिटी इंटिमेशन स्लिप प्राप्त कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SSC CHSL 2023 Exam: कर्नाटक, केरल रीजन के लिए टियर 1 इंटिमेशन स्लिप जारी
नई दिल्ली:

SSC CHSL 2023 Tier 1 Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHS) टियर 1 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. आयोग ने कर्नाटक, केरल रीजन के लिए एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट  ssckkr.kar.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीएचएसएल एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

SSC MTS और हवलदार के 3954 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मैट्रिक पास करें अप्लाई, जानें फॉर्म भरने का तरीका 

जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल लक्षद्वीप, कर्नाटक और केरल में स्थित एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्रों का विकल्प चुना है, वे वेबसाइट पर लॉग इन करके सिटी इंटिमेशन स्लिप प्राप्त कर सकते हैं. आयोग द्वारा इंटिमेशन स्लिप जारी किए जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एसएससी सीएचएलएल 2023 एडमिट कार्ड परीक्षा होने के सात दिन पहले जारी किया जा सकता है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC Recruitment 2023: 71 डिप्टी आर्किटेक्ट सहित अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, योग्यता के साथ महत्वपूर्ण तिथियां जानें

अगस्त में होगी परीक्षा

आयोग ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक एसएससी सीएचएलएल 2023 टियर 1 परीक्षा का आयोजन अगस्त में 2 से 22 तक तय की गई है. यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1600 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

RPSC RO and EO Answer Key: रेवेन्यू ऑफिसर और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर मॉडल आंसर-की पर 21 जुलाई तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन 

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 ऐसे डाउनलोड करें  |  SSC CHSL City Intimation Slip 2023 Download Steps

  • आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 टियर 1 लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, डाउनलोड सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  • विवरण सावधानीपूर्वक जांचें, और डाउनलोड पर क्लिक करें.
  • परीक्षा के दौरान संदर्भ के लिए पर्ची का प्रिंटआउट ले लें.


 


 

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया
Topics mentioned in this article