SSC CHSL 2022: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 4500 पदों पर होंगी भर्तियां

SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्र सरकार में 12वीं पास को 4500 पदों पर नौकरी का अवसर प्राप्त होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SSC CHSL 2022: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी सीएचएसएल 2022 नोटिफिकेशन का इंतजार उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे थे. कारण कि केंद्र सरकार में इससे बड़ी संख्या में भर्तियां होनी थी. उम्मीदवारों का यह इंतजार खत्म हो चुका है. आयोग ने (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी  (10+2) लेवल एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल 2022 नोटिफिकेशन (SSC CHSL 2022) उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्र सरकार में 12वीं पास को 4500 पदों पर नौकरी का अवसर प्राप्त होगा. आवेदन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 4 जनवरी तक का समय है. एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 9 जनवरी से 10 जनवरी तक सक्रिय रहेगी.

AISSEE 2023: सैनिक स्कूल के आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे बदलाव, जानिए एडमिशन फॉर्म एडिट करने के आसान स्टेप्स  

वैकेंसी डिटेल

एसएससी सीएचएसएल भर्ती अभियान के जरिए लगभग 4500 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के जरिए लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा. एसएससी सीएचएसलएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में किया जाएगा. टियर-2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा.

Advertisement

कौन कर सकता है अप्लाई

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

UPSC Mains Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स 2022 का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

Advertisement

उम्र कितनी हो

आयोग की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. 

Advertisement

कितना देना होगा शुल्क

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

परीक्षा का पैटर्न

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. यह परीक्षा टू टियर में होगी. टियर-1 और टियर 2. टियर-1 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. भाग II, III और IV में प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे.

KVS Recruitment 2022: केवी में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

SSC CHSL recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर अप्लाई टैब और फिर सीएचएसएल पर क्लिक करें.

3.अब आवेदन पत्र भरें.

4.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें

6.सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.


 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Dhaka में हिंदुओं पर हमले पर क्या बोले बांग्लादेशी पत्रकार | NDTV India