SSC CGL टियर 2 परीक्षा का दूसरा दिन, जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट के साथ एग्जाम गाइडलाइन्स देखें

SSC CGL Tier 2 Exam 2023: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा बुधवार से शुरू है. आज परीक्षा का दूसरा दिन है, ऐसे में परीक्षार्थियों को सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना बेहद जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
SSC CGL टियर 2 परीक्षा का दूसरा दिन
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier 2 Exam 2023 2nd Day: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 (SSC CGL Tier 2) परीक्षा बुधवार, 25 अक्टूबर से शुरू है, जो 27 अक्टूबर तक चेलगी. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल मेंस 2023 एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट आकार के फोटो और एक पहचान प्रमाण को लेकर जाना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को वैलिड फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा, जिसमें डेट ऑफ बर्थ हो. अगर फोटो आईडी कार्ड में डेट ऑफ बर्थ नहीं है तो उम्मीदवारों को 10वीं सर्टिफिकेट, मार्क्सशीट, बर्थ सर्टफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट को लेकर जाना होगा. एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम गाइडलाइन्स की बात करें तो परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, पेजर आदि की अनुमति नहीं है. जो उम्मीदवार इन सामाग्रियों के साथ पाए जाते हैं, उनकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी. साथ ही ऐसे उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा आयोजित भविष्य की परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. वहीं आंसर-शीट भरने के लिए उम्मीदवार काली स्याही वाले पेन या काले बॉल-पॉइंट पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. परीक्षा के दौरान रफ कार्य के लिए उम्मीदवारों को रफ कार्य टेस्ट बुकलेट का प्रयोग करना होगा. रफ कार्य करने के लिए किसी अन्य कागज का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. अन्यथा उम्मीदवार के आंसर-शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

पेपर 1 सभी पदों के लिए जरूरी

टियर 2 में पेपर-I, पेपर-II और पेपर-III को अलग-अलग शिफ्टों या दिनों में आयोजित किया जाएगा. पेपर-I सभी पदों के लिए जरूरी है. पेपर-II केवल उन उम्मीदवारों को देना होगा जिन्होंने जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) और स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II के पदों के लिए आवेदन किया है और टियर-I में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. वहीं पेपर-III केवल उन उम्मीदवारों को देना होगा, जिन्होंने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन किया और टियर-I में शॉर्टलिस्ट हुए हैं. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 को हुई थी और इसका रिजल्ट 20 सितंबर को जारी किया गया था. टियर-II परीक्षा के लिए कुल 81,752 उम्मीदवारों का चयन हुआ था. 

Advertisement

बैंकिंग सेक्टर में जॉब ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, क्रेडिट ऑफिसर के 100 पद, डिटेल यहां

नेगेटिव मार्किंग 

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. पेपर 1 में प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक जबकि पेपर-2 और पेपर -3 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंकों की कटौती की जाएगी. 

Advertisement

Delhi Police Bharti 2023: खुशखबरी! दिल्ली पुलिस में बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल के 13000 से ज्यादा पद, नोटिफिकेशन इस तारीख तक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article