SSC CGL Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित, 113 अभ्यर्थियों के रिजल्ट होल्ड पे

SSC CGL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL 2023) टियर 1 परिणाम की घोषणा कर दी है. वहीं आयोग द्वारा 100 से अधिक उम्मीदवारों के रिजल्ट को होल्ड पर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC CGL Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1  परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

SSC CGL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL 2023) टियर 1 परिणाम की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट की पीडीएफ फाइल वेबसाइट पर मौजूद है. पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं. आयोग ने परिणाम दस्तावेज़ में श्रेणी और पद-वार कट-ऑफ अंक भी घोषित किए हैं. टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को भर्ती अभियान के अगले चरण यानी एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

SSC CGL Result 2023: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे

एसएससी ने एक आधिकारिक अधिसूचना में घोषणा की कि सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी (सूची -1), कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) (सूची -2), सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II (एसआई) (सूची-3) और अन्य सभी नौकरियां (सूची-4) के पदों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ हैं. 

Sarkari Naukri: मेडिकल ऑफिसर के 7276 पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, Apply Now 

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था. यह परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में हुई थी. एसएससी ने सूचित किया है कि चूंकि यह परीक्षा कई पालियों में आयोजित की गई थी, इसलिए परीक्षा के अगले चरण के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए उम्मीदवारों के अंकों को सामान्य कर दिया गया है.

Advertisement

100 से अधिक उम्मीदवारों के रिजल्ट होल्ड

आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा दे चुके 100 से अधिक उम्मीदवारों के रिजल्ट को होल्ड पर रखा है. एसएससी ने कहा कि विभिन्न अदालती आदेशों के कारण 113 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है.

Advertisement

BSSC Recruitment 2023: 12वीं पास हैं तो बिहार में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए आज ही करें आवेदन, कहीं छूट न जाए मौका

Advertisement

टियर 2 परीक्षा अक्टूबर में

एसएससी द्वारा सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाएगा. संभावित है कि यह परीक्षा 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article